मिरर मीडिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच झारखण्ड प्रांत की एक दिवसीय बैठक यशवंत स्मृति लालपुर में आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ सरस्वती माता एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पण कर किया गया। जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख जेपी निरंजन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन
प्रांत मंत्री सोमनाथ भगत, प्रांत कला मंच संजोयक बापन घोष के साथ झारखंड के हरेक जिले से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

👉🏻 बैठक में झारखंड प्रांत में विगत वर्षो में किए गए कार्यों की चर्चा और आगामी दिनों की योजना बनाया गया। जिससे झारखंड के सभी महाविद्यालयों के कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थी को मंच मिल सके जिससे राष्ट्रीय कला मंच से जुड़ सके।
👉🏻 राष्ट्रीय कला मंच ले अखिल भारतीय प्रमुख जे पी निरंजन ने कहा की राष्ट्रीय कला मंच विगत सात वर्षो में किए गए कार्यों की चर्चा हम सभी करेंगे। जिस प्रकार से कला के क्षेत्र में झारखण्ड का नाम अग्रिम भूमिका में है, हम उस कला और संस्कृति को पूरे भारत वर्ष में स्थापित करने का दिशा पर कार्य कर रहीं है राष्ट्रीय कला मंच।
👉🏻 वक्ता के अगले क्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ बच्चों को कला के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। झारखंड के युवा कला के क्षेत्र में निपूर्ण है। उन्हें भविष्य को कला के क्षेत्र मे स्वार्णे में सहयोग करेगी।
👉🏻 झारखंड प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने बताया कि छात्रों के अपने कला को निखारने के लिए राष्ट्रीय कलामंच ने भागडोर संभाला है। जिसमे छात्र अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने अंदर के कला को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और कला में भी अपना भविष्य बना सकते है
👉🏻 बैठक के पहचात राष्ट्रीय कला मंच झारखंड प्रांत टोली की घोषणा की गई जिसमे प्रांत संयोजक बापन घोष एवम राष्ट्रीय कला मंच झारखंड की टोली का विस्तार किया गया जिसमे पाकुड़ से चंद्रा कुमारी, रांची से उषा पांडेय, अंकिता सेठुआ -जमशेदपुर, अंकिता उरांव- रांची ग्रामीण, आदित्य कुमार- साहेबगंज, सूरज कुमार दुमका एवं हज़ीरबाग से हेमंत कुमार मिश्रा को दिया गया।
मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख जेपी निरंजन जी, प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन प्रांत मंत्री सोमनाथ भगत, प्रांत कला मंच संजोयक बापन घोष, निवास मंडल, शशि कांत, कार्तिक, सत्यम एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।