मिरर मीडिया : कनाडा से विमान दुर्घटना की एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां के वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, जिन दो भारतीयों की मौत हुई है वो दोनों भारतीय पायलट मुंबई के रहने वाले थे। हालांकि मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
बताया गया कि पाइपर पीए-34 सेनेका, एक दो इंजन वाला हल्का विमान, स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे (2100 जीएमटी), पर हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दूर एक मोटल के बगल में गिर गया। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चला है।