HomeधनबादDhanbadस्पंदन द्वारा संस्कृत कार्यक्रम "महलाया" "आगोमोनी" गीतनाट्य की प्रस्तुति का दर्शकों ने...

स्पंदन द्वारा संस्कृत कार्यक्रम “महलाया” “आगोमोनी” गीतनाट्य की प्रस्तुति का दर्शकों ने किया मनोरंजन

मिरर मीडिया : धनबाद के ,लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में आज शाम स्पंदन द्वारा संस्कृत कार्यक्रम “महलाया” “आगोमोनी” गीतनाट्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेखा मंडल और सोमनाथ चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं गणेश वंदना के बाद गीतनाट्य”महलाया”अगोमोनी शुरू किया गया।

जिसमें गीत संगीत नाटक कार्यक्रम में समुह संगीत में काकुली, चांदना, अनिंदिता, मीता, रूबी,,माला, अरबिंदो, देबदास,पिंटु, लिलामाए, सुरजीत,बापी, सैकत, भास्व पाठ, में मनोज मोजुमदार,काकोली सेन और सुभस्री पटनायक,समुह नृत्य में स्वाति गुप्ता के ग्रुप,रेशमी के ग्रुप,संपा के ग्रुप, स्रोतोस्विनी के ग्रुप ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी।

वहीं उपस्थित दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर कलाकारों को खूब सराहा। मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज मजूमदार, सचिव बरनाली सेनगुप्ता और मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास सोमनाथ चौधरी, सम्राट चौधरी, दीपक सेन और सुवस्री पटनायक मौजूद रहें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular