जल्द दूर होगी पेयजल की समस्या: जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना का कार्य बुधवार से किया जाएगा प्रारंभ : जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड

0
33

जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना को लेकर झमाडा तथा जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के बीच बैठक संपन्न

मिरर मीडिया : जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना को लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में झरिया मास्टर प्लान (जेएमपी), झमाडा तथा जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के बीच बैठक आयोजित की गई। इसमें बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पाइप एलाइनमेंट में आने वाली विभिन्न तरह की बाधाओं को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में पाइप एलाइनमेंट में परिवर्तन करने के लिए संबंधित एरिया के महाप्रबंधक से मिलकर समाधान निकाला जाएगा। प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा।

जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने कहा कि वे बुधवार से कार्य प्रारंभ करेगी। गौशाला मोड, माइंस रेस्क्यू स्टेशन, इंडस्ट्री कोलियरी, जीनागोड़ा, बरारी सहित कुछ क्षेत्रों में पाइप एलाइनमेंट की समस्या है। इसके लिए संबंधित एरिया के महाप्रबंधक से मिलकर समाधान का रास्ता निकालेगी। कंपनी ने आश्वस्त किया कि पाइप बिछाने के दौरान सड़क को क्षति पहुंचने पर कंपनी उसे फिर से बनाएगी तथा खराब मोटरों को भी ठीक करेगी।

बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जेएमपी के जी गिरिश, झमाडा के सहायक अभियंता पंकज कुमार झा, तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला, एलडी त्रिपाठी, जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे।

हाई प्रायरिटी प्रोजेक्ट है जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना

प्रोजेक्ट में आने वाली विभिन्न प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए जिला प्रशासन, झमाडा तथा झरिया मास्टर प्लान की एक संयुक्त बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें पाइप लाइन की एलाइनमेंट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। योजना को समय पर पूरा करने के लिए एक वेंडर से पाइप खरीदने की निर्भरता समाप्त कर नगर विकास विभाग से अधिकृत अन्य वेंडरों से पाइप खरीदे जाएंगे। योजना पूरी होने के बाद संवेदक 5 साल तक इसका मेंटेनेंस करेंगे। पुराने मोटर और पंप को प्राथमिकता देकर बदला जाएगा। जहां आवश्यकता होगी वहां केबल और पैनल्स को भी बदला जाएगा। प्रत्येक माह योजना की समीक्षा की जाएगी। पीडब्ल्यूडी, एनएच सहित जिस विभाग से एनओसी की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध कराया जाएगा। यह बातें आज उपायुक्त संदीप सिंह ने जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए कही।

बैठक के दौरान उन्होंने जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड से इनटेक वाल्व, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, संप, पंप-मोटर इत्यादि के प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

जामाडोबा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट द्वारा जामाडोबा से झरिया तक पेयजल आपूर्ति करनी है। इसके लिए इनटेक वाल्व, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 385 किलोमीटर पाइप लाइन, 7 पंप हाउस, 7 संप और कुछ पुराने पंप मोटर को बदलना है। पाइपलाइन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा सिविल कार्य प्रगति पर है। जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2022 तक योजना को पूरा करने का संकल्प लिया है।

बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, झमाडा के सहायक अभियंता पंकज कुमार झा, तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला, एलडी त्रिपाठी, जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here