Homeबॉलीवुडफ़िल्मी जगतशाहरुख खान को मिली धमकी के बाद सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी...

शाहरुख खान को मिली धमकी के बाद सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी की सुरक्षा

मिरर मीडिया : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के दौरान धमकी मिली थी, जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने इसकी सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाया है।

एक्टर शाहरुख खान को फिल्म ‘पठान’ के दौरान मिली धमकियों को मद्देनजर रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने किंग खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया की शाहरुख खान को सरकार ने Y+ सिक्योरिटी की सुरक्षा प्रदान की है। आपको बता दें कि शाहरुख खान को इसके पहले दो पुलिस कांस्टेबल की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसके अलावा उनके साथ उनके खुद के पर्सनल बॉडीगार्ड उनकी सुरक्षा के लिए साथ रहते थे।

सूत्रों ने बताया की हाई पावर कमिटी के रिकमेंडेशन के बाद शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। शाहरुख खान के साथ अब राज्य की VIP सुरक्षा यूनिट के 6 ट्रेंड कमांडो की टीम हर समय किंग खान की सुरक्षा में होगी, जो की MP-5 मशीन गन, AK-47 ऑसोल्ट राइफल और ग्लोक पिस्टल से लैस होंगे। इसके साथ-साथ सूत्रों ने यह भी बताया की शाहरुख खान की सुरक्षा के अलावा उनके घर 4 मुंबई पुलिस के जाबाज चौबीसो घंटे उनकी सुरक्षा के लिए पहरा देंगे और शाहरुख खान के घर मन्नत के आस-पास से निकल रहे लोगों पर नजर रखेंगे।

सूत्रों ने यह भी बताया की शाहरुख खान जब गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे उस समय उनकी सुरक्षा में ट्रेंड कमांडो के साथ साथ ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी होगी जो ट्रेफिक क्लीयर करेगी ताकि शाहरुख खान की गाड़ी के आगे पीछे भी कोई न आए या उनकी गाड़ी कहीं ट्रैफिक में न फंसे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular