मिरर मीडिया : धनबाद सदर प्रखंड (गरभुडीह) के सभागार में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी -सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद सदर ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एसएसआर – 24 से संबंधित प्रशिक्षण -सह- स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण -सह- स्वीप कार्यक्रम में सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक ने भाग लिया।
जिसमें उनको विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के अनुदेशों को अक्षरशः पालन करने, चुनाव कार्य में कोताही एवं लापरवाही नहीं बरतने, चुनाव से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया।

