
विदेश : इजरायल और हमास आतंकियों के बीच लगातार पांचवें दिन भी युद्ध जारी है । दोनो की ओर से बमबाजी का दौर चल रहा है।इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने युद्ध को लेकर बड़ा बयान जारी की है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि इजरायल युद्ध के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार है।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को कहा कि आतंकी हमलों के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के रूप में इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) हमास के ठिकानों के खिलाफ हम पूर्ण आक्रमण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। गैलेंट ने जोर देकर कहा कि गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं हो पाएगा जैसा वह पहले था।
बता दें कि टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक रिपोर्ट में मंत्री के हवाले से यह बात कही जिसमें रक्षा मंत्री गैलेंट ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि आप यहां की वास्तविकता को बदलने की क्षमता रखते हैं। आपने कीमतें देखी हैं और अब उसका भुगतान किया जा रहा है। अब आपको बदलाव देखने को मिलेगा। हमास गाजा में बदलाव चाहता था, उसने जो सोचा था उससे 180 डिग्री बदल जाएगा।
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आगे गाजा को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के आतंकियों को अब इस पल का पछतावा होगा। गाजा कभी भी फिर वैसा नहीं हो पाएगा जैसा कि वो पहले था। जो भी इजरायल के नागरिकों को मारने आएगा या इजरायल की महिलाओं की हत्या करने आएगा या फिर नरसंहार में बचे लोगों को मौत के घाट उतारने आएगा, हम उसका खात्मा कर देंगे।