मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज समाहरणालय के सभा कक्ष में टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट को लेकर स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि परियोजना में सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन कर सारी प्रक्रिया का पालन करें।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, सेल के महाप्रबंधक तकनीकी सेवा सिबरम बनर्जी, डीजीएम पंकज कुमार मंडल व अन्य लोग मौजूद थे।