
देश: वैश्विक कूटनीति में भारी अनिश्चितता के बीच भारत और ब्रिटेन अपने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। एक तरफ दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर सहमति तकरीबन बन चुकी है, दूसरी तरफ सोमवार को भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए स्थापित टू प्लस टू वार्ता संपन्न हुई।
इस वार्ता में दोनों तरफ से विदेश और रक्षा मंत्रालयों के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को इस महीने के अंत में दोनों देशों के रक्षा व विदेश मंत्रियों की अगुआई में होने वाली टू प्लस टू वार्ता की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि इस महीने के अंत में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के भारत आने की संभावना है। माना जा रहा है कि नई दिल्ली में पीएम सुनक और पीएम मोदी दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की घोषणा करेंगे।
वहीं, सोमवार को हुई टू प्लस टू वार्ता के दौरान व्यापार और निवेश, रक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य और ऊर्जा जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र सहित अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर भी चर्चा की और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।