जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस को नशीलों पदार्थों की खरीद-बिक्री व तस्करी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सफलता हाथ लगी है। टाटा से बिहार जाने वाली बस में दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी को सूचना मिलने पर चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गयी। टीम ने चांडिल थाना अंतर्गत एनएच33 पाटा टोल प्लाजा के पास सिंह ट्रेवल बस में छापेमारी की और दोनों युवकों के पास से लगभग 13 किलो गांजा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिहार पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं और टाटा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे। युवकों का नाम धर्मेंद्र पटेल और प्रशांत मिश्रा बताया जा रहा है। इनके पास से एक कीपैड मोबाइल भीसमेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
टाटा से बिहार जानेवाली बस से 13 किलो गांजा जब्त, दो युवक गिरफ्तार
Leave a comment

