मिरर मीडिया : साहिबगंज के चर्चित अवैध खनन घोटाले से जुड़े पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। बता दें कि 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे पंकज मिश्रा आरोपी है जिसकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। दोनो पक्षों को सुनने के बाद पीएमएलए की विशेष अदालत ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है।
बता दें कि पंकज मिश्रा ने 30 सितंबर को याचिका दायर कर अदालत से जमानत की गुहार लगाई थी। इससे पहले भी वे जमानत के लिए निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक जमानत की गुहार लगा चुके हैं जहाँ उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में 19 जुलाई 2022 को ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद हैं। पंकज मिश्रा पर 100 करोड़ से अधिक रुपयों के मनी लॉन्ड्रिंग कर संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।