Homeझारखंडशराब घोटाले में गिरफ्तार योगेंद्र तिवारी आज होंगे PMLA कोर्ट में पेश...

शराब घोटाले में गिरफ्तार योगेंद्र तिवारी आज होंगे PMLA कोर्ट में पेश : ED मांग सकती है रिमांड

मिरर मीडिया : झारखंड में हुए शराब घोटाले में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रवर्तन निदेशालय के हाथ अबतक कई लोगों के गिरेबान तक पहुँच चुके हैं। कई ED की गिरफ्त में है और कई से पूछताछ जारी है।

वहीं इसी क्रम में जांच एजेंसी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि योगेंद्र तिवारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार योगेंद्र तिवारी को आज PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहाँ ED कोर्ट से योगेंद्र तिवारी की रिमांड मांग सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular