गृह मंत्री अमित शाह का 59वां जन्मदिन आज, प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने दी बधाई

Anupam Kumar
3 Min Read

देश : गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम बीजेपी नेता ने उन्हें बधाई दे रहें हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह भारत की प्रगति और गरीबों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय है। उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

वहीं, राजनाथ सिंह ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारत की आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखने में वे बड़ी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। अपने परिश्रम, दृढ़ता और इच्छाशक्ति के बल पर वे देश और समाज की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।

साथ ही भी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए आपका समर्पण, कर्मठता व संगठन कुशलता हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका अतुल्य मार्गदर्शन सदैव हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करता रहेगा। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।

इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अमित शाह को 59वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन, कर्मठता व सांगठनिक कौशल के आदर्श प्रतिमान, लोकप्रिय जननेता, देश की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सतत रत, सहकार से समृद्धि भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। भगवान श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।

मालूम हो कि 1964 में मुंबई में जन्मे अमित शाह अपने शुरुआती दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। इसके बाद अमित शाह ने गुजरात की राजनीति में बीजेपी के लिए काफी काम किया। वह गुजरात सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *