मिरर मीडिया रांची : CBSE ने कक्षा 9-11 के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। इसी के तहत CBSE स्कूल अब 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि 11-18 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदब कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
विदित रहें कि इससे पहले CBSE ने 2024 के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक आगे बढ़ाई थी। इसके लिए सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, “स्कूलों से प्राप्त विभिन्न अभ्यर्थियों के आवेदनों पर विचार करते हुए, कक्षा 9वीं और 11वीं के सत्र 2023-24 के पंजीकरण डेटा जमा करने का कार्यक्रम निम्नानुसार बढ़ाया गया है। वहीं एक बार फिर अब इस तिथि को विस्तार करते हुए आगे बढ़ाया गया है।

