जमशेदपुर : पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से 75 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है।गिरफ्त में आए युवकों में मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू का रहने वाला सूरज कुमार प्रसाद और आजाद नगर थाना क्षेत्र के डिपासाई हरिजन बस्ती का निवासी विक्की कुमार शामिल है। एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि सूरज प्रसाद के पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर और विक्की कुमार के पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है। उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को 26 अक्टूबर की रात गिरफ्तार किया गया था।
75 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Leave a comment