.[su_box title=”बैंक मोड़ गोली कांड के बाद सड़क पर उतरे आक्रोशित व्यापारी,दुकाने बंद,रणधीर वर्मा चौक पर हुआ जुटान” box_color=”#d70609″ title_color=”#1d0f19″][/su_box]
मिरर मीडिया : जिले में लगातार गोलिकांड और जानलेवा हमले से परेशान धनबाद के व्यापारियों का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया। बता दें कि अपराधियों के आए दिन कारनामें से भयभीत व्यापारियों ने रविवार को सैकड़ो की संख्या में रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पर महाजुटान कर हल्ला बोला। इस दौरान सभी व्यापारियों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

व्यापारियों के समर्थन में विधायक राज सिन्हा भी धरना स्थल में मौजुद होकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और उन्होंने कहा कि यह सरकार निकम्मी है यहां पर व्यापारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है इस सरकार को बहुत जल्द उखाड़ फेंकने की जरूरत है अगर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाता है तो वह अकेले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।
धरना में शामिल होने विधायक राज़ सिन्हा ने कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ़ ख़त्म हो गया है। एक तरफ पुलिस अपराधियों को पकड़ लेती है कि मामला शांत हो गया वहीं दूसरी तरफ हत्या हो रही है गोली चल रही है और वही नाम से फिर चिट्ठी आती है। उन्होंने कहा कि नीचे से ऊपर तक सबकी मिली भगत है।
वहीं व्यापारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए वादे लगातार फेल हो रहे हैं आज पूरी दुकान बंद कर जिले के सभी व्यापारी एकजुट हुए हैं और धरना दिया जा रहा है आज की मीटिंग के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। पुलिस केवल अवैध उगाही में लगी है उन्हें व्यापारियों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है
बता दें कि बीती रात कार सेंटर के संचालक को अज्ञात अपराधी ने दुकान में गोली मार दी थी इसके बाद पूरे व्यवसाईयों में रोश है और इसी को लेकर आज जिले के सैकड़ो व्यवसाई एकजुट होकर रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठे हैं