मिरर मीडिया : 31 अक्टूबर तक चार दिवसीय ‘सीबीएसई ईस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप 2023 के तीसरे दिन फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले विभिन्न विद्यालयों के 48 प्रतिभागियों ने कई दौर की प्रतियोगिता में विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया।

इस बाबत धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद सभागार में हो रहे विभिन्न दौर की प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा, मृणमय साहा (सीबीएसई ऑब्जर्वर), श्रीसात्यकि चक्रवर्ती (चीफ सीबीएसई टेक्निकल) ,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं योग शिक्षकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

28 से 31 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित चार दिवसीय ‘सीबीएसई ईस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप 2023 ‘ के तृतीय दिवस की प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड के प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखकर डॉ. सरिता सिन्हा प्रधानाचार्या ने कहा कि आज फाइनल राउंड में अंडर-14 एवं अंडर 19 के बालक एवं बालिका वर्ग के सभी प्रतिभागियों द्वारा योगासनों का प्रदर्शन सराहनीय था। हर प्रतिभागी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया है। प्रत्येक वर्ग में बहुत ही कांटे की टक्कर थी। इसलिए निर्णायकों के लिए भी यह एक चुनौती भरा कार्य रहा होगा।

अंडर 14 (INDIVIDUAL) वर्ग की प्रतियोगिताओं का परिणाम भी आ गया है । जिन प्रतिभागियों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि अंडर 14 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की छात्रा लावण्या सिंह ने फाइनल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिन प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया था पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान नहीं पा सके उन्हें भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आज से ही अगली प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए । मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।
सीबीएसई ऑब्जर्वर श्रीमान मृणमय साहा एवं सीबीएसई चीफ टेक्निकल श्रीमान सात्यकि चक्रवर्ती एवं श्रीमान रेजा इश्तियाक (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्ररी) ने आज की प्रतियोगिता के संदर्भ में बताया कि आज अंडर 14 एवं अंडर-19 वर्ग की सभी योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । हमें इस बात की प्रसन्नता है कि आज की प्रतियोगिता में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर देते हुए सबसे कठिन आसनों का श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया और अपने प्रदर्शन के आधार पर अपना- अपना स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 और अंदर-19 ग्रुप इवेंट का फाइनल कल आयोजित होगा।हम योगासन चैंपियनशिप इंडिविजुअल वर्ग के सभी विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हैं।
आज की प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम निम्नलिखित हैं –
अंडर 14 बालक वर्ग (INDIVIDUAL)
*प्रथम स्थान – रुद्र प्रताप सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल दूबलचंद चौरा, गया, बिहार
*द्वितीय स्थान – मानस धनबाद पब्लिक स्कूल
*तृतीय स्थान – लव कुमार शर्मा ग्रिजली विद्यालय तिलैया ,झारखंड
अंडर 14 बालिक वर्ग (INDIVIDUAL)
*प्रथम स्थान – जाह्नवी St. मेरी स्कूल, बिस्टुपुर, जमशेदपुर
*द्वितीय स्थान – अद्रिजा पॉल धनबाद पब्लिक स्कूल
*तृतीय स्थान – लावण्या सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद
अंडर 19 बालक वर्ग(INDIVIDUAL)
*प्रथम स्थान – अधिराज विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची
*द्वितीय स्थान – आयुष राज विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची
*तृतीय स्थान – कृष्ण शांडिल्य टिंडर हार्ट ,रांची , झारखंड
अंडर19 बालिक वर्ग (INDIVIDUAL)
*प्रथम स्थान – अद्विका अनंति वी.वी. चिन्मया विद्यालय जमशेदपुर
*द्वितीय स्थान – अंशिका कुमारी मनन विद्या बूटी मोड़ , रांची
*तृतीय स्थान – दीपिका
धनबाद पब्लिक स्कूल , झारखंड
इस अवसर पर कल्याणी प्रसाद (उप प्रधानाचार्या), गीता शाह (मुख्य अध्यापिका), खेलविभाग के शिक्षक रणजीत सिंह, कुणाल कुमार, आरती एवं सोनम, मीडिया प्रभारी डॉ. राम उदय कुमार एवं डॉ. रविंद्र तिवारी और विद्यालय के अन्य समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।