मिरर मीडिया : धनबाद जिला में अवैध रूप से कोयला कारोबार का एक बड़ा साम्राज्य वर्षो से फल फूल रहा है। इसका एक बड़ा हिस्सा निरसा प्रखंड क्षेत्र में फैला हुआ है। बता दें कि निरसा क्षेत्र में हो रहे कोयले के काले खेल का भंडाफोड़ किया है वहीं शीतलपुर CISF ने रमेश गोप सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निरसा थाना में आवेदन दिए हैं। जिसमें पूरे क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले के काले कारोबार का जिक्र है।
हालांकि आवेदन देने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है जिसके बाद सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख पूरे मामले से अवगत कराया है और प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु अनुरोध किए हैं।
एसडीएम को दिए गए आवेदन में निरसा क्षेत्र में हो रहें अवैध कोयले की तस्करी का जिक्र है साथ ही कुल 10 छापेमारी का भी जिक्र है और रमेश गोप सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोयला चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करने का जिक्र किया गया है।
सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम पत्र प्रेषित कर उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को एक सीडी भी उपलब्ध करवाई गई है।
पत्र प्राप्ति के तुरंत बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने निरसा थानेदार को सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

