मिरर मीडिया : बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम फैंस के लिए एक बड़ी खबर हैl जहां जॉन की फिल्म अटैक अब अगले साल गणतंत्र दिवस 2022 पर रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में हमें जॉन और जैकलीन के साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैंl इस फिल्म के लेखक और निर्देशक लक्ष्य राज आनंद हैं, जो इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू कर रहे हैंl यह फिल्म अब्राहम को एक अकेले रेंजर के रूप में प्रस्तुत करती है जो एक काउंटर ऑपरेशन के दौरान एक अटैक की टीम का नेतृत्व करता है।
फ़िल्म में रकुलप्रीत, जैकलीन फर्नांडिस, रत्ना पाठक और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में दिखेंगे। जॉन फ़िल्म के सह-निर्माता भी हैं। फ़िल्म की कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित बतायी जाती है। यह फ़िल्म पिछले साल 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से शूटिंग डिले हुई और रिलीज़ स्थगित। इससे पहले इसी साल नवम्बर में जॉन सत्यमेव जयते 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। फ़िल्म 26 नवम्बर को सिनेमाघरों में आएगी।