HomeझारखंडED ने आज दानिश को पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर : गवाहों...

ED ने आज दानिश को पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर : गवाहों को धमकाने के लिए प्रेम प्रकाश करता था दानिश के फोन का इस्तेमाल : होटवार जेल ED की रडार पर

मिरर मीडिया : ED को फंसाने की साजिश में कई राज खुलकर सामने आ रहें हैं। जेल से रची जा रही साजिश में और भी राज़ खुलकर सामने आने वाले हैं। बता दें कि जेल के क्लर्क दानिश को ED ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि दानिश के फोन का इस्तेमाल गवाहों को धमकाने के लिए प्रेम प्रकाश के द्वारा किया गया था।  वहीं ED के फोन को भी जब्त किया गया है।

वहीं दानिश को आज पूछताछ के लिए रांची के ED दफ्तर में बुलाया गया है। बता दें कि दानिश रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में क्लर्क पोस्ट पर है। वहीं केल जेलर नसीम को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जबकि जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को भी 9 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो रांची का होटवार जेल ED की रडार पर है जहाँ से ED अधिकारीयों के लिए बड़ी साजिश रची जा रही थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular