HomeधनबादDhanbadजिले के 181 पंचायतों में जल्द संचालित किया जाएगा ममता वाहन सेवा,...

जिले के 181 पंचायतों में जल्द संचालित किया जाएगा ममता वाहन सेवा, 1348 गांवों के ग्रामीणों को होगा लाभ

धनबाद : जिले भर में जननी शिशु कार्यक्रम के तहत 181 पंचायतों में जल्द ही ममता वाहन सेवा शुरू होगी। जिले में अब तक प्रखंड स्तर पर ही ममता वाहन उपलब्ध थे। लेकिन अब इसका संचालन पंचायत स्तर पर भी करने की तैयारी है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर निकाला है। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पंचायत स्तर पर ममता वाहन तैनात किये जायेंगे।

बता दें कि जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती और एक साल तक के बीमार शिशु को अस्पताल लाने-ले जाने के लिए ममता वाहन सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है।इस पर आने वाला खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।ऑनलाइन माध्यम से ममता वाहन की सेवा प्राप्त की जाती है।ग्रामीण इसकी बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं।

ममता वाहन के संचालन से 181 पंचायतों के 1348 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं यह सेवा शुरू होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सभी ममता वाहन के चालकों को मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के साथ बेसिक लाइफ सपोर्ट का भी प्रशिक्षण देगा।

Most Popular