मिरर मीडिया : दुर्गा पूजा के दौरान नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का परिणाम जारी करते हुए झारखंड मैदान में बनाए गए पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। झारखंड मैदान के पूजा पंडाल की भव्यता को कोयलांचल वासियों ने खूब सराहा। सप्तमी से लेकर दशमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ से पूजा पंडाल पटा पड़ा था। पूजा कमिटी के वालंटियर हर जगह चौकन्ने थे और भिड़ को नियंत्रित भी कर रहे थे दूर-दूर से आए लोगों ने पूजा पंडाल को काफी सराहा।
वहीं कतरास के जीएनएम कॉलेज पूजा पंडाल का चयन दूसरे और भूली बी ब्लॉक के पूजा पंडाल को तीसरे पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करने करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसका परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। प्रतियोगिता कुल 100 अंकों की थी और 7 मापदंडों के आधार पर आयोजनों को अंक दिए गए।
इन मापदंडों पर किया गया विजेताओं का चयन…
1. पंडाल परिसर में गीले, सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन 20 अंक
2 चिह्नित स्थान पर प्रतिमा का विसर्जन, घाट को कम गंदा करना 20 अंक
3. नन- बायोडिग्रेडेबल कचरा निगम को सौंपना 15 अंक
4. प्रसाद वितरण में कागज, पत्ते आदि का प्रयोग 15 अंक
5. पंडाल परिसर में सफाई मित्र की भागीदारी 10 अंक
6. नागरिकों के लिए पंडाल में इनोवेटिव वर्क 10 अंक
7. जुलूस के दौरान न्यूनतम प्लास्टिक अपशिष्ट उत्सर्जन 10 अंक
झारखंड मैदान पूजा कमिटी ने 100 में से 46, कतरास के जीएनएम कॉलेज पंडाल ने 39 और भूली बी ब्लॉक के पंडाल ने 31 अंक हासिल किए। तीनों पूजा समितियों को जल्द नगर निगम की ओर से प्रमाण पत्र और पुरस्कार की राशी सौंपी जाएगी। तत्कालीन नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने यह घोषणा की थी शहर को स्वच्छ रखने वाले पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार 25000 द्वितीय पुरस्कार 15000 तथा तृतीय पुरस्कार 10000 की राशि सहित प्रमाण पत्र भी सोपा जाएगा।