मिरर मीडिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर बिहार सहित केंद्र में सियासी घमासान मची हुई है। इसकी आलोचना विदेशों तक की जा रही है। इसी बीच बिहार विधानसभा में आज शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। आज भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने भारी हंगामा मचाया।
बीजेपी के साथ साथ पूरा विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए। भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

