झारखंड: एक तरफ जहां भाजपा की ओर से 50000 करोड़ रुपए की कोयले चोरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा को जवाब देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद में कथित कोयला चोरी के लिए केंद्र सरकार को सीबीआई जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि आज स्थानीय सांसद और विधायक ने धरना पर बैठकर यह आरोप लगाया है की धनबाद में 50000 करोड़ रुपए की कोयले की लूट हुई है अगर सचमुच में कोयले की लूट हुई है तो भारत कोकिंग कोल के सीएमडी बताएं की 50 हजार करोड़ करोड़ कि कोयले की कहां-कहां से लूट हुई है। अगर उनको उसकी जानकारी में है तो वह बताएं की किस-किस कोलियारियों से कितने कितने हजार करोड़ की कोयले की चोरी हुई है । उन्होंने अभी तक क्या कार्रवाई किया है । सी आई एस एफ के ऊपर केंद्र सरकार कई सो करोड़ रुपए सुरक्षा और कोयले की सुरक्षा के लिए खर्च करती है केंद्र सरकार ने अब तक क्या क्या कार्रवाई की है केवल राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि कोयला विभाग केंद्र सरकार के अधीन है और कोयला मंत्री हाल में ही धनबाद का दौरा करके गए हैं ,लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा कि भारत कॉकिंग कोल लिमिटेड का इतना कोयला चोरी हुआ है कोयला मंत्री से मांग करता हूं कि आए दिन यहां की विपक्षी पार्टी राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए तरस तरह के आरोप लगाते रहते हैं ।इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए साथ-साथ कंपनी के बड़े पदाधिकारी पर कार्रवाई भी की जाए।