जमशेदपुर : धनतेरस पर जमशेदपुर के बाजारों में खूब धनवर्षा हो रही है। मेन मार्केट से लेकर हर गली-मोहल्ले के बाजार गुलजार नजर आए। सुबह से बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। शाम होते ही यह भीड़ और बढ़ने लगी। जिसकी वजह से लोग जाम में भी फंसे रहे। धनतेरस पर नया सामान खरीदने की परंपरा है।


सोने-चांदी से लेकर झाडू तक की लोगों ने खूब खरीदारी की। हर छोटे-बड़े दुकान में लोगों की भीड़ जमी रही। जमशेदपुर के साकची, बिष्टुपुर, मानगो, आदित्यपुर, गोविन्दपुर सहित अन्य बाजारों में धनतेरस को लेकर खूब खरीदारी की गई सर्राफा बाजार से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सहित सभी बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। बाजार में सबसे अधिक भीड़ ज्वैलर्स और कार-बाइक एजेंसी पर देखी गई। ज्वैलर्स की दुकान पर लोगों ने कई प्रकार के आभूषण खरीदे।धनतेरस पर दुकानदारों के चेहरों पर काफी खुशी झलक रही थी। चंदन ज्वेलर्स के चंदन कुमार का कहना है कि इस बार धनतेरस पर पिछली बार की अपेक्षा इस बार काफी अच्छा कारोबार हुआ है। धनतेरस पर बर्तनों का बाजार भी खूब चमका। बर्तनों की दुकानों पर भी लोग खूब खरीदारी कर रहे है। वहीं भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के संग मिट्टी के सामान भी खूब बिक रहे है।