इस दिपावली मां लक्ष्मी को इन विशेष मंत्रों से करें प्रसन्न, घर से दूर होगी दरिद्रता, सुख –समृद्धि का होगा वास

Anupam Kumar
2 Min Read

पर्व– त्यौहार : सनातन धर्म में दिपावली का पर्व बेहद खास माना गया है। लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह–तरह के उपाय करते हैं।ऐसा कहा जाता है इस शुभ दिन पर, जो साधक माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं उनके घर पर कभी दरिद्रता का वास नहीं रहता है। ऐसे में हर किसी को इस दिन धन की देवी की सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चना करनी चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए। अंत में पूजा का समापन मां लक्ष्मी की आरती से करना चाहिए।

लक्ष्मी मंत्र

सौभाग्य प्राप्त के लिए

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

धन प्राप्ति के लिए

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।

सुख – समृद्धि के लिए

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

॥माता लक्ष्मी की आरती॥

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।

हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।

सर्वभूत हितार्थाय,

वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,

तुम ही जग माता ।

सूर्य चद्रंमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

दुर्गा रुप निरंजनि,

सुख-संपत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्याता,

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम ही पाताल निवासनी,

तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,

भव निधि की त्राता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

जिस घर तुम रहती हो,

ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।

सब सभंव हो जाता,

मन नहीं घबराता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,

वस्त्र न कोई पाता ।

खान पान का वैभव,

सब तुमसे आता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *