छठ में घर जाने को ना हो परेशान : रेलवे ने 15 जोड़ी और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन, देखें पूरी लिस्ट

mirrormedia
9 Min Read

कोलकाता, हैदराबाद एवं दुर्ग से पटना, पुणे एवं उधना से दानापुर, योगनगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा एवं सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी एवं टाटा से छपरा के स्पेशल ट्रेनें

मिरर मीडिया : दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम 10 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1  गाड़ी सं. 03133/03134 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल (जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल  14.11.2023 एवं 16.11.2023 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन10.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03134 पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 15.11.2023 एवं 17.11.2023 को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

2. गाड़ी सं. 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल 15.11.2023 को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16.11.2023 को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 07003/07004 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल (सिकंदराबाद- बल्लारशाह-गोंदिया-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी संख्या 07003 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल 13, 18 एवं 20.11.2023 को हैदराबाद से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07004 पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22.11.2023 को पटना से 03.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

4. गाड़ी सं. 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 13.11.2023 एवं 16.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14.11.2023 एवं  17.11.2023  को  13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच  होंगे ।

5.गाड़ी सं. 01449/01450 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 को 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 एवं  26.11.2023 को  13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 10 एव ंचेयरकार के 04 कोच होंगे ।

6. गाड़ी सं. 09187/09188 उधना-दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल (भुसावल-  इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11.11.2023 को 18.00 बजे खुलकर 13.011.2023 को 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09188 दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल दानापुर से 13.11.2023  को 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच हैं ।

7. गाड़ी सं. 04324/04323 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ( हरिद्वार-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 04324 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष से 11.11.2023 एवं 14.11.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04323 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12.11.2023 एवं 15.11.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे योगनगरी ऋषिकेष पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे ।

8. गाड़ी सं. 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल (झाझा-बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 13 एवं 16.11.2023 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 14 एवं  17.11.2023 को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।

9. गाड़ी सं. 07001/07002 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद जनसाधरण छठ स्पेशल (नांदेड-पूर्णा- अकोला-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 07001 सिकंदराबाद-रक्सौल छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं          19.11.2023 को सिकंदराबाद से 10.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07002 रक्सौल-सिकंदराबाद छठ स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे सिंकदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे । 

10. गाड़ी सं. 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल (बोकारो-धनबाद- जसीसीह-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर छठ स्पेशल 11 एवं 18.11.2023 को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08106 जयनगर-रांची छठ स्पेशल 12 एवं 19.11.2023 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे ।

11. गाड़ी सं. 05974/05973 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल (कामाख्या-किशनगंज-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते) – गाड़ी संख्या 05974 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी फेस्टिवल स्पेशल 14, 21 एवं 28.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे मधुबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05973 मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 एवं 29.11.2023 को मधुबनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

12. गाड़ी सं. 08183/08184 शालीमार-सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल (आसनसोल- झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08183 शालीमार -सीतामढ़ी छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं 19.11.2023 को शालीमार से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08184 सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 20.11.2023 को सीतामढ़ी से 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

13. गाड़ी सं. 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा छठ स्पेशल (आसनसोल- जसीसीह-झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा छठ स्पेशल 15.11.2023 एवं 22.11.2023 को टाटा से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08182 छपरा-टाटा छठ स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 को छपरा से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

14. गाड़ी सं. 04534/04533 सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04534 सरहिंद-सहरसा फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को सरहिंद से 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04533 सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को सहरसा से 03.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे ।

15. गाड़ी सं. 04536/04535 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04536 चंडीगढ़-कटिहाऱ  फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को चंडीगढ़ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04535 कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल  12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को कटिहार से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *