मध्य –प्रदेश: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए अपनी आखिरी दाव चल रहीं हैं। क्योंकि बुधवार शाम छह बजे के बाद प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दल आज अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगें हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आखिरी बार मध्य प्रदेश के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने एक्स पर प्रदेशवासियों के लिए एक संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने एमपी के सभी मतदाताओं से विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनने के लिए और कमल को चुनने का आग्राह किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि लोगों का दृढ़ विश्वास है कि केवल भाजपा ही 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश बना सकती है। एमपी की जनता डबल इंजन सरकार का लाभ देख रही है और इसकी आवश्यकता को समझ सकती है। मैंने रैलियों में देखा है कि एमपी की जनता कांग्रेस पार्टी की वंशवाद और नकारात्मकता की राजनीति से नाखुश है। कांग्रेस के पास मप्र के विकास के लिए कोई विजन या रोडमैप नहीं है। मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्राह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें।
वहीं,कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी अपने आख़िरी दाव चल रहें हैं। बाकी दो दिन दलों और प्रत्याशियाें का पूरा जोर बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने में लगा है।
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के पांच करोड़ 60 लाख मतदाता सरकार का चुनाव करेंगे। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। चुनाव के लिए दो नवंबर को नामांकन वापसी के बाद सभी दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं। इसमें हर अंचल में मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई। हालांकि, उन सीटों पर ज्यादा ध्यान रहा जहां वर्ष 2018 के चुनाव में पार्टी कमजोर थी। बता दें कि पिछले पांच साल में प्रदेश में 25 लाख मतदाता बढ़े हैं।