मिरर मीडिया : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया जहां स्वच्छता को लेकर उन्होंने विशेष अभियान चलाने की बात कही। वही गुरुवार को पाथरडीह जाने के क्रम में धनबाद स्टेशन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि धनबाद रेल मंडल राजस्व में अपने लक्ष्य से आगे बढ़-चढ़कर प्राप्ति की है और आने वाले समय में और बेहतर करने का प्लान है।
उन्होंने कहा कि धनबाद भारतीय रेल का नंबर वन डिवीज़न है और काफी अच्छा काम कर रहा है। यहाँ से अत्यधिक मात्रा में लोडिंग होती है जिससे पावर हॉउस चलते हैं और हमारे घरों में बिजली आती है। इससे सारी इंडस्ट्रीज को पावर मिलता है जिससे ग्रोथ होता ही और भारत की इकॉनमी में गति मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा और छठ को लेकर काफी संख्या में स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलाया गया है जबकि धनबाद से छठ पूजा में करीब 21 ट्रेन एक्स्ट्रा चलेगी। उन्होंने बताया कि देश के हर एक कोना के लिए ट्रेन चलेगी। आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा और भीड़ मैनेजमेंट को लेकर भी विशेष अभियान चलाए जाएंगे।