Homeधर्मबागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम को लेकर विधायक ढुल्लु ने लगाई गुहार

बागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम को लेकर विधायक ढुल्लु ने लगाई गुहार

मिरर मीडिया : धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाही धाम में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। दरअसल बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो के क्षेत्र स्थित चिटाही धाम में 2-3 एवं 4 दिसम्बर को बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अभी तक स्वीकृती प्रदान नहीं की गई है। जिसे लेकर बाघमारा विधायक ने मिडिया के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है।

इस बाबत धनबाद के परिषदन में प्रेसवार्ता कर बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने बताया की धनबाद की धरती पर बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। पर लगातार उनके द्वारा जिला प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मांगे जाने के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। कार्यक्रम को लेकर लगातार पंद्रह दिनों से जिले के उपायुक्त एसडीएम वरिय पुलिस पदाधिकारियों को रामराज्य मंदिर कमिटी और उनके द्वारा आवेदन दिए गये है पर अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया।

इधर अनुमति नहीं मिलने के कारण तैयारियो में भी विलंब हो रही है। जब की आयोजक कमिटी के द्वारा दस लाख लोगों के बैठने और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने को लेकर आधे दर्जन रास्तों को पूख्ता किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा पहल नहीं की गयी। उन्होंने राज्य सरकार और धनबाद जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा की यह कोई पार्टी विशेष कार्यक्रम नहीं झारखण्ड के सनातन धर्म से जुडे लोगों के आस्था से जुडा है। इस लिए सरकार और जिला प्रषासन कार्यक्रम को सुरक्षा पुर्वक करवाने की अनुमति प्रदान करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular