मिरर मीडिया : धनबाद के महिला थाना के पुराने भवन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद तत्काल मौके पर तीन अग्निशमन वाहन पहुंचा और आग पर काबू पर पाया।

मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि आग की सूचना पर तत्काल पहुंचकर नियंत्रण किया गया किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। महिला थाना का पुराना भवन है, जिसमें माल गोदाम बना हुआ था और कुछ स्क्रैप रखे हुए थे।
जहां पर आग लगी है वहां पहले महिला थाना का संचालन होता था लेकिन पुराना जर्जर भवन होने के कारण उसमें कुछ जर्जर सामान पड़े हुए थे उसी में आग लगी जिसके बाद आग भड़क गई
हालांकि आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।