Homeविदेशभूकंप के झटकों से फिर सहम उठे नेपाल के लोग : देर...

भूकंप के झटकों से फिर सहम उठे नेपाल के लोग : देर रात 4.5 की तीव्रता से डोली धरती

मिरर मीडिया : बीती देर रात एक बार फिर नेपाल में भूकंप से धरती डोली है। एक बार फिर भूकंप के झटकों से नेपाल के लोग सहम उठे। बता दें कि नेपाल में रात करीब 1.20 बजे (गुरुवार तड़के) भूकंप आया। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 थी और इसका केंद्र मकवानपुर जिले के चितलांग में था। फिलहाल, इस भूकंप से अब तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ज्ञात रहें कि नेपाल के ही जाजरकोट में तीन नवंबर को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 153 लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे। भूकंप से नेपाल का यह इलाका काफी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोग तंबुओं में रहने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि जाजरकोट में 34,000 से अधिक परिवार तंबुओं में रह रहे हैं क्योंकि भूकंप से उनके आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular