मिरर मीडिया : अवैध कोयला चोरी के खिलाफ खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है और प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है गुप्त सूचना पर खान निरीक्षक विनोद प्रामाणिक ने शनिवार को बलियापुर क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया गया, जहां जय माता कोक इंडस्ट्रीज में करीब 200 टन कच्चा कोयले का भंडारण पाया जिसे अवैध तरीके से 8 से 10 मजदूरों की सहयोग से ट्रकों में लोड किए जा रहे थे।

जांच के दौरान सभी मजदूर भाग खड़े हुए वहीँ किसी भी प्रकार के परिवहन चालान नहीं दिखाए जाने के बाद ट्रक चालक और उप चालक को मौक़े से पकड़ लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई की कोयला ट्रक में लोड कर बाहर के मंडियों में खपाने के लिए भेजा जाता है जो की पूरी तरह से अवैध है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि कच्चा कोयले का प्रोसेसिंग करने हेतु जय माता कोक इंडस्ट्रीज को लाइसेंस निर्गत है लेकिन उसकी आड़ में अवैध कोयले का भंडारण कर उन्हें बाहर मंडियों में भेजा जाता है जांच में यह बातें सत्यापन हुई है जिसके बाद ट्रक चालक, मालिक और जय माता कोक इंडस्ट्रीज के संचालक मनीष अग्रवाल के पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

वहीं ट्रक संख्या UP65GT 1989 के चालक महेश कुमार एवं उप चालक अशोक कुमार थाना रावटसगंज उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया है पूछताछ से कम में चालक ने बताया की अवैध कोयला उत्खनन कर इधर-उधर इलाके से यहां पर जमा किया जाता है एवं उक्त वाहन पर कच्चा कोयला यहां से लोड कर कानपुर ले जाया जा रहा था
पूछताछ के क्रम में आसपास के लोगों ने भी बताया कि अवैध तरीके से यहां पर कच्चा कोयला इकट्ठा किया जाता है ट्रक पर 8 टन कच्चा कोयला लोड किया जा चुका था जिसे ज़ब्त कर बलियापुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है वहीं डिपो में रखे करीब दो सौ टन कच्चा कोयला को जय माता सॉफ्ट कोक इंडस्ट्रीज के सुपरवाइजर चंदन डे को जिम्मे नामा पर दिया गया है। इधर जय माता कोक इंडस्ट्रीज के संचालक मनीष अग्रवाल के खिलाफ नियमों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से स्टॉक का भंडारण को लेकर अग्रतर कार्रवाई करने की कवायद की जा रही है।