जमशेदपुर : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 7 दिसंबर को पोटका प्रखंड के सावनाडीह फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री का जिला में आगमन संभावित है। मुख्यमंत्री के जिला में आगमन व कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत स्थित सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है।
बैठक में जिला उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व संबंधितों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम में सभी 24×7 उपलब्ध रहकर तत्परता के साथ और पूरी लगन से कार्य करेंगे जिससे की यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। उन्होंने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावा जिला उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व विधि व्यवस्था, दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सावनाडीह फुटबॉल मैदान में अप्रोच रोड और बैरिकेडिंग समेत अन्य जरूरी व्यवस्था, लाभुकों का देख रेख, सभा मैदान का प्रबंधन समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और कार्यक्रम सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो उसके लिए उचित दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य तथा लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।