देश: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ ने भारत के कई राज्यों में अपने असर दिखाने शुरु कर दिए हैं। विशेष कर दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में ‘मिचौंग चक्रवात’ का खतरा कुछ ज्यादा ही मंडरा रहा है।
मौसम विभाग ने चक्रवात मिचौंग के मद्देनजर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के कई स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से आज टकरा सकता है। राज्य सरकारों ने अपने- अपने इलाकों में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीमों का अलर्ट कर दिया है।
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी भी तूफान की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में शामिल होने और स्थानीय प्रशासन की मदद करने की अपील की है। सरकार ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।