मिरर मीडिया : धनबाद जेल में कल हुए गोलीबारी की घटना पर धनबाद जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्नवन समिति के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा की कल धनबाद जेल में अमन सिंह की न्यायिक हिरासत में रहते हुए जिस तरह से हत्या हुई है यह बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
धनबाद के इतिहास में न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर पहली घटना हुई है यह धनबाद के लिए एक और काला धब्बा लग चुकी है। यह बात सत्य है कि अमन सिंह पर कई दर्जन मुकदमे लंबित है और सभी पर कार्रवाई हो रही थी परंतु सबसे जरूरी बात है आखिर जेल के अंदर हथियार कहां से आया और फिर हत्या करने के बाद हथियार कहां गायब हो गया। यह जांच का विषय है।
बगैर जेल प्रशासन के मिली भगत के यह काम असंभव प्रतीत होता है सरकार को एस आई टी बनाकर जांच करानी चाहिए और उसके पहले जेल अधीक्षक जेलर और दूसरे जेल पदाधिकारी को अभिलंब निलंबित करने के बाद ही जांच शुरू करनी चाहिए अन्यथा यह लोग सबूत के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं साथ ही इस कांड में अन्य संलिप्त लोगों की भी खोजबीन होनी चाहिए और अगर उनका हाथ होता है तो उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा।