मिरर मीडिया : मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा के द्वारा निशुल्क विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को धनबाद के गांधी सेवा सदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि जोड़ा फाटक स्थित श्री राम मंदिर, के समीप गणेश धर्मशाला में आगामी 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक एक निशुल्क विकलांग सहायता शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इस शिविर में जरूरतमंद विकलांगों को आर्टिफिशियल हाथ, पैर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन इत्यादि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदो को लाभ दिलाने के उद्देश्य से दिव्यांग सेवा रथ के माध्यम से शहर एवं गांव के मोहल्ले में एक जागरूकता के लिए भ्रमण कर अभियान चलाया जाएगा। इसमें वैसे लोग जो अपने शरीर के विभिन्न अंगों से वंचित है यहां आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराए और निशुल्क सेवा प्राप्त कर अपने जीवन में उम्मीद जगा कर खुशी ला सके।