झारखंड : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बोकारो हवाई अड्डा के परिचालन की तारीख 28 फरवरी 2024 पर मुहर लगा दी है । सोमवार को यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी।
विधायक ने बताया कि एयरपोर्ट की सभी बाधाएं दूर हो गयी हैं बहुत जल्द लोग बोकारो से हवाई उड़ान की सेवा प्राप्त कर सकेंगे।
वहीं बोकारो एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड का विशेष वाहन रैपिड इंटरवेंशन व्हीकल पहुंच चुका है।इस वाहन को हवाई अड्डे में खासकर स्थापित किया जाता है, ताकि आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके। इसमें छह हजार लीटर पानी की कैपेसिटी होती है, जहां प्रति मिनट 3000 लीटर के हिसाब से पानी छोड़ा जाता है।
इधर, एअरपोर्ट परिचालन की तिथि सुनकर बोकारो व आसपास के जिले के लोगों के बीच खुशी का जो माहौल है। लोगों का कहना है कि एअरपोर्ट के परिचालन से बोकारो एवं आस –पास के जिले के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा।