HomeधनबादDhanbadउपराष्ट्रपति के आगमन से पहले निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण के...

उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाया अभियान, हटाए गए कई दुकान

धनबाद: सड़क किनारे अस्थाई रूप से अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसमें सहायक नगर आयुक्त संतोषनि मुर्मू इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित एनफोर्समेंट की टीम मौजूद रहीं ।
इस दौरान रणधीर वर्मा चौक से आईएसएम तक करीब सैकड़ो दुकान पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
दअरसल, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सड़क किनारे अस्थाई रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ निगम ने अभियान चलाते हुए उन्हें हटाया। इस दौरान कई दुकानदारों को दुकान हटाने की हिदायत दी गई तो कई को तत्काल हटाया गया।वहीं कई दुकानदार खुद अपनी दुकान हटाने लगे दुकान के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड छज्जे एवं ज्यादा जगह घेरने वाले दुकानदारों को भी हटाया गया।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सड़क किनारे अस्थाई रूप से अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है। आज रणधीर वर्मा से आईएसएम तक अभियान चलाई गई है ।यह अभियान स्टील गेट से गोल बिल्डिंग तक चलाई जाएगी सड़क किनारे जितने भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है सभी को हटाए जाएंगे ।सभी को 24 घंटे का समय दिया गया है।शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा।

बता दें कि उपराष्ट्रपति 10 दिसम्बर को आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं इसी को लेकर एवं सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम कार्रवाई कर रही है।

Most Popular