जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर क्राइम कंट्रोल की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में खास तौर पर डायल 100 और 112 के इमरजेंसी नंबर की समीक्षा की। सीसीटीएनएस, डीजीपी और आईजीपी कॉन्फ्रेंस पोर्टल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधि व्यवस्था के हालात की भी समीक्षा की। इस दौरान किसी भी हाल में अपराध को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया। यह कहा गया कि किसी भी हाल में अपराध को नियंत्रित करने की जरूरत है। इसके लिए हर सप्ताह 2 दिन पैदल ही एरिया का दौरा करने के अलावा लगातार समीक्षा बैठक हर दिन की सुबह में करने को कहा गया है। इसकी हर दिन की रिपोर्टिंग व्हाट्सएप ग्रुप में डालने को भी कहा गया है। हर दिन सबको अपडेट करने को भी कहा गया है। लंबित सारे वारंट का तमिल करने और पुरानी हिस्ट्री सीटर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। अड्डेबाजी, छेड़खानी समेत अन्य तरह की छोटी घटनाओं को लेकर सख्ती दिखाने को भी कहा गया है।
आदेश : क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने अपराध पर नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन का दिया निर्देश, अड्डेबाजी, छेड़खानी को लेकर भी सख्ती बरतने को कहा

Leave a comment