Homeधनबादधनबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र उपायुक्त ने की राजनीतिक दलों के...

धनबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र उपायुक्त ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

मिरर मीडिया : धनबाद नगर निगम चुनाव हेतु जर्जर भवन एवं अन्य कारणों से मतदान केंद्रों का नाम एवं भवन परिवर्तन करने से संबंधित प्रस्ताव के अनुमोदन हेतु सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, धनबाद, उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि धनबाद नगर निगम चुनाव हेतु जर्जर हो चुके भवनों एवं कतिपय अन्य कारणों से कुछ मतदान केंद्रों का नाम एवं भवन परिवर्तन करने का प्रस्ताव पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन करने के उद्देश्य से आज सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि बैठक में धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत धनबाद अंचल के 13, झरिया अंचल के 46, सिंदरी अंचल के 4 एवं कतरास अंचल के 14 मतदान केंद्रों का नाम अथवा भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमाशंकर सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे, अंचलाधिकारी झरिया, अंचलाधिकारी धनबाद, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular