मिरर मीडिया : जिले में एंबुलेंस की कमी के कारण आपात स्थिति में समय पर नहीं पहुँचने को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने कोल इंडिया के चेयरमेन को ध्यान केंद्रित कराया है। उन्होंने एम्बुलेंस की कमी मो लेकर पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले के दिव्यांग विधालय, दिव्यांग शेल्टर होम, मंद बुद्धि शेल्टर होम, आश्रम बुजुर्ग महिला व पुरुष, कुष्ठ रोगी आश्रम, ओल्ड एज होम में किसी के बीमार पड़ने से बहुत विलम्ब करते हुए 108 एम्बुलेंस पहुँचती है।
जाहिर है कि एम्बुलेंस की कमी होने के कारण समय पर नहीं पहुँच पाती है जिससे उचित समय पर उपचार नहीं दिये जाने के कारण कभी भी मरीज ज्यादा अस्वस्थ हो सकता है या अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में विलम्ब एम्बुलेंस पहुँचने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
अतः निवेदन है कि BCCL, CCL, धनबाद सहित अन्य जिलों के उपायुक्त, झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता कर कोल संसाधनों के CSR फंड से लालमणि वृद्धा आश्रम, दिव्यांग विधालय शेल्टर होम, अन्य कुष्ठ आश्रम में स्वास्थ्य मोबाइल वैन एंबुलेंस की व्यवस्था एवं उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए जिससे स्वास्थ्य चिकित्सा के आभाव में यहाँ रह रहें अधिकतर बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष को आश्रम ना छोड़ना पड़े।