मिरर मीडिया : झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा धनबाद इकाई की रविवार को होने वाली गोल्फ ग्राउंड धनबाद मे बैठक रद्द होने के कारण नेहरू पार्क करकेन्द में सम्पन्न हुआ। बता दें कि अशोक चक्रवती॔ की अध्यक्षता एवं लखन साव के संचालन मे हुई जिला नेतृत्वकर्ताओं की बैठक में वेतनमान की मांग को लेकर प्रदेश समन्वय समिति के आह्वान पर धनबाद के सहायक अध्यापक 19 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र एवं 28 से अनिश्चितकालीन मुख्यमंंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखण्डवार बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा।
जिसके तहत 13 दिसम्बर को झरीया, 14 दिसंबर को बाघमारा, 15 दिसम्बर को धनबाद 16 दिसम्बर को कलियासोल, निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर वही 17 दिसम्बर को पूर्वी टुंडी, टुंडी तोपचांची प्रखण्ड में बैठक आयोजित की जाएगी।
वहीं प्रशिक्षित संंघ के प्रदेश अध्यक्ष एव॔ मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोहम्मद सिद्दीक शेेख ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालय में बगैर टेट एवं अन्य अहर्ता परीक्षा के नियुक्त हुए शिक्षकों को 9300–34800 का वेतनमान एवं पुरानी पेंशन की स्वीकृति, जबकि 20 वर्षों से काम कर रहे सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने में झारखंड सरकार एवं अधिकारियों को हो रही तकनीकी एवं कानूनी परेशानी सरकार के इस दोहरे चरित्र से सहायक अध्यापकों में सरकार एवं अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है।
आकलन परीक्षा उतीर्ण सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने में सरकार एवं अधिकारियों को कानूनी एवं तकनीकी परेशानी हो रही है यह सरकार की गंदी मानसिकता एवं दोहरे चरित्र है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 2019 में विपक्ष के नेता झारखंड के पारा शिक्षकों से महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 3 महीने का भीतर वेतनमान देने का वादा किया था किंतु सरकार के 4 वर्ष बीतने के बाद भी हेमंत सोरेन अपना वादा पूरा नहीं कर सके हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 2019 में संविदा संवाद के तहत समान काम का समान वेतन देने की भी घोषणा सहायक अध्यापक के मंच से की गई थी। किंतु सहायक अध्यापकों से समान काम लेने के बाद भी समान वेतन का वादा अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। बैठक मे बोकारो जिला सचिव दिलशाद अहमद, तुलसी महतो, अशोक चक्रवर्ती , नवीनचंद्र सिंह,रविन्द्र नाथ महतो ,परितोष महतो, मोतीलाल महतो,रमेश सिंह, राजेश कुमार, देवप्रकाश रजवार मुख्य रूप शामिल थे।