मिरर मीडिया : धनबाद से चुने गए ECRKU के नए केंद्रीय पदाधिकारीयों का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि विगत 10 दिसंबर को पटना में पूर्व मध्य रेलवे के तृतीय टीजीएम में धनबाद लाइन शाखा के शाखा सचिव नेताजी सुभाष और धनबाद शाखा दो के शाखा सचिव सोमेन दत्ता दोनों को केंद्र में संगठन सचिव बनाया गया है जिसके बाद मंगलवार को धनबाद ECRKU लाइन ब्रांच के पुराना स्टेशन स्थित शाखा कार्यालय में दोनों केंद्रीय पदाधिकारीयों का जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में दोनों पदाधिकारियों को गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया और अंग वस्त्र के रूप में साल देकर कर सम्मानित किया गया। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दोनों केंद्रीय नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दिया।
स्वागत कार्यक्रम में प्रशांत बनर्जी, जेके साह, एनके खवास, बीके दुबे, एके तिवारी, उपेंद्र मंडल,चमारी राम,एनसी राय,शिवप्रसाद,अभय कुमार मेहता,आरके भारतीय,अजय कुमार सिंह,धीरेंद्र यादव,विमान मंडल,पी के सिन्हा, आर अंदर विश्कर्मा, बिश्वजीत मुख़र्जी, राजीव कुमार, रितलाल गोप, ऐस के महतो सीएस प्रसाद,परमेश्वर कुमार,इजहार आलम,सुरेंद्र कुमार चौहान,आर के गोप,पीके राय एवं धनबाद डिपो के गैरेज एवं टीएलएससी के समस्त कर्मचारी पर्यवेक्षक एवं कुसुंडा डिपो के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

