मिरर मीडिया : 15 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष की पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं झारखंड स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सत्र को लेकर CM हेमंत सोरेन ने कहा सरकार हर विषय पर जवाब देगी।
वहीं शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष ने सत्ता दल पर सवाल उठाया है कि सरकार जनता के मुद्दे को उठाना ही नहीं चाहती इसलिए जानबूझ कर सत्र का समय छोटा रखा है।
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 5 सदस्य कमेटी बनाई है जिसमें डॉक्टर अरुण उरांव को समिति के संयोजक बनाया गया। जबकि समिति के सदस्यों में शिव पूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह होंगे रविनाथ किशोर और सुनीता सिंह भी शामिल होंगे।
समिति के सदस्य