एग्रिको तारापोर स्कूल की गेट पर जमकर बवाल, भाजमो ने जड़ा ताला, बच्चों को सजा देने का अभिभावकों ने जताया विरोध

0
118

जमशेदपुर : एग्रीको तारापोर स्कूल के बाहर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। पूजा का टीका लगाकर बच्चों के स्कूल जाने पर सजा देने का भाजमो के कार्यकर्ताओं और बच्चों के अभिभावकों ने विरोध जताया है। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं और अभिभावकों की तू-तू मैं-मैं भी हुयी। भाजमो के कार्यकर्ताओं ने स्कूल की गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। सीतारामडेरा थाना प्रभारी जब स्कूल पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया तो बहस शुरू हो गयी। इसके बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन के साथ भाजमो कार्यकर्ताओं की जमकर बवाल होने लगी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अब बच्चों को धमकाया जा रहा है। बच्चों को टीसी देने की चेतावनी दी जा रही है। बच्चों की गलती क्या थी सिर्फ इतनी कि क्योंकि उसने माथे पर टीका लगा लिया। बता दें कि एग्रिको के तारापोर स्कूल में को इसलिए सजा दी गयी कि उन्होंने पूजा का टीका माथे पर लगाकर स्कूल आए थे। इसके लिए बच्चों को दो पीरियड तक बाहर खड़ा रखा गया। इस पर स्कूल केअभिभावकों ने नाराजगी जतायी। मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात की गयी। लेकिन प्रबंधन का खराब रवैये से नाराज़ अभिभावकों ने इसकी शिकायत भाजमो के जिला महामंत्री मनोज सिंह से की। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन से बातचीत की कोशिश की गयी। लेकिन प्रबंधन ने बात करने से मना कर दिया। जिसके बाद अभिभावकों और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और स्कूल के बाहर विरोध जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here