Homeदेशभारत में नही थम रहा है कोरोना का रफ्तार, पिछले 24 घंटे...

भारत में नही थम रहा है कोरोना का रफ्तार, पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 797 नए मामले

देश: भारत में एक बार फिर तेजी के साथ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है।
कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 देश के कई राज्यों में अपने पैर पसार रहा है।

पिछले 24 घंटे में भारत में COVID-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे अधिक है, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है। वहीं 24 घंटे की अवधि में कोविड के कारण पांच मौतें हुईं जिसमें दो केरल से और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं।
बता दें कि विभिन्न राज्यों में JN.1 सब-वेरिएंट के कारण COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच, एम्स के बाद, राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल ने भी मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित करना शुरू कर दिया है और ऑक्सीजन और परीक्षण सहित अन्य व्यवस्था करने लगे हैं।

अस्पताल प्रशासन ने आइसोलेशन के लिए 50 बेड और 9 आईसीयू बेड आरक्षित कर लिए हैं। इसके साथ ही, अस्पताल में ऑक्सीजन, पीपीई किट और कोविड टेस्टिंग को लेकर भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में जेएन.1 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में पेश किया है। हालांकि, वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने इस पर जोर दिया है कि वर्तमान मूल्यों के आधार पर JN.1 उत्पन्न समग्र जोखिम कम है।

Most Popular