जमशेदपुर : नए साल 2024 के पहले ही दिन की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर की। मंदिरों में नववर्ष पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग देवी-देवता के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए। नए साल पर लोगों ने देवी-देवता के दर्शन कर इस साल को बेहतर बनाए रखने की मनोकामनाएं मांगी।

नए साल पर शहर के सभी मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। भालूबासा के बजरंगबली मंदिर में भारी संख्या में लोग भगवान का पूजन करने पहुंचे। वहीं साकची मनोकामना मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। धीरे-धीरे भीड़ इतनी बढ़ गयी कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी। साकची के शीतला मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया। गोलमुरी के राधा-कृष्ण मंदिर में भी लोगों का तांता लगा रहा। 2024 के पहले दिन सोनारी के प्रतिष्ठित सांई मंदिर में भक्त सुबह की आरती देखने और बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए। टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर में नए साल की पहली सुबह में भक्त भगवान की आरती देखने के लिए आए।