जमशेदपुर : नववर्ष के पहले दिन शहर के जुबिली पार्क में मेले जैसा माहौल रहा। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों लोग पार्क में पहुंचे। सुबह कम भीड़ थी लेकिन दिन चढऩे के साथ ही भीड़ बढ़ती गई। दोपहर होते-होते शहर के सभी पार्क सैलानियों से खचाखच भर गए। इसके बाद शुरू हुआ खाने-खिलाने और मौज मस्ती का दौर।

पिकनिक में मौज मस्ती के साथ ही लजीज जायकेदार व्यंजनों की खुशबू के बीच गीत-संगीत का भी दौर चला। युवाओं व बच्चों ने डांस, बैडमिंटन, अंत्याक्षरी, हाउजी, लॉटरी आदि खेलों का लुत्फ उठाया। जू में भी सैलानी पहुंचे। निक्को पार्क में भी बच्चों ने खूब मस्ती की। यहां विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। देर शाम तक छोटे-बड़े सबने मिलकर पिकनिक का मजा लिया।

शाम के समय घर लौटने की जल्दी और पार्क के गेट के बाहर भीड़ ज्यादा होने से जाम की स्थिति बनी रही। पार्क में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी। जुबिली पार्क में पुलिस व प्रेस को छोड़ अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक थी। इसके अलावा पार्क में महिला और पुरुष जवान घूमते नजर आये।
