मिरर मीडिया : धनबाद में हो रहे कोयला चोरी और अवैध खनन में जान देने वालों के पीछे तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही JMM के सहाय जी पर भी लोहा चोरी का मामला दर्ज हो उक्त बातें बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को परिषदन में प्रेस वार्ता कर कहीं।
उन्होंने झामुमो के सहाय और कांग्रेस के एक नेता पर आरोप लगाया और कहा कि जिले में हो रहे लोहा चोरी और कोयला चोरी में उनका भी हाथ है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लगभग 50 हजार करोड़ से भी अधिक रूपये की कोयला चोरी हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने जिले में हुई हत्या के मामले में भी एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद में हत्याएं हुई है। जबकि उनके रहते ही जेल में मर्डर हुआ है जिसकी जांच होने पर सच सामने आ जाएगा।उन्होंने कहा कि उनके जाने के बाद एक भी मर्डर अभी तक नहीं हुआ जबकि अब विधि व्यवस्था में सुधार भी होगा।
तत्कालीन एसएसपी के साथ मिलकर प्रचुर मात्रा में कोयला और लोहा की चोरी की गई है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है वर्तमान में SSP एचपी जनार्दन के आने से विधि व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।

